Siwan | Barhan | बरहन में माता दुर्गा मूर्ति स्थापना हेतु निकला भव्य कलश यात्रा | News Arpan 7
गुठनी (न्यूज़ अर्पण 7)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतर्गत 107-दरौली (सु) विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक ई. सरवनवेलराज ने जिला मुख्यालय स्थित डी.ए.वी. कॉलेज के मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान स्ट्रांग रूम, नियंत्रण कक्ष और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि पूरे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक द्वारा सुगम मतदान के लिए रैंप, पेयजल, शौचालय, प्रकाश एवं प्रतीक्षालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का सत्यापन किया गया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन सुविधाओं की कोई कमी न रहे, ताकि हर मतदाता आसानी से मतदान कर सके।
सामान्य प्रेक्षक ने क्रिटिकल और वल्नरेबल सेंटरों की विशेष निगरानी का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान को और सशक्त बनाने तथा घर-घर जनसंपर्क के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए।
प्रेक्षक ने महिला, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर किसी भी मतदाता को असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन को सतर्क रहना होगा।
निरीक्षण के दौरान सीओ डॉ. विकास कुमार, बीडीओ नवनीत नमन, थानाध्यक्ष मनीष कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रेक्षक ने तैयारियों पर संतोष जताते हुए जहाँ सुधार की आवश्यकता थी, वहाँ तत्काल दिशा–निर्देश दिए।
📰 रिपोर्ट: न्यूज़ अर्पण 7 संवाददाता, गुठनी (सीवान)
📅 प्रकाशन तिथि: 01 नवम्बर 2025
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें