Siwan | बिहार विधानसभा चुनाव 2025: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सेक्टर पदाधिकारी हैं आधार स्तंभ – IAS सोनाली पोंक्षे वायंगणकर
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के आधार हैं सेक्टर पदाधिकारी : सोनाली पोंक्षे वायंगणकर (IAS) 🗓️ By News Arpan 7 | सीवान ब्यूरो रिपोर्ट 105-सीवान विधानसभा क्षेत्र की प्रेक्षक ने दी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सीवान (न्यूज़ अर्पण 7) – विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में 105-सीवान विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सामान्य प्रेक्षक सोनाली पोंक्षे वायंगणकर (IAS) ने की। प्रेक्षक ने कहा कि “सेक्टर पदाधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ हैं। वे ही आयोग और प्रशासन की आंख और कान हैं।” उन्होंने बताया कि सेक्टर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी नियुक्ति से लेकर मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक रहती है। प्रत्येक पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के वल्नरेबल (संवेदनशील) एवं क्रिटिकल बूथों की पहचान शीघ्र करनी है। इसके लिए नक्शा, रूट चार्ट और कम्युनिकेशन प्लान तैयार करते हुए क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। वल्नरेबल क्षेत्र की पहचान और फील्ड रिपोर्टिंग पर दिया गया ज...

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें