Siwan | बिहार विधानसभा चुनाव 2025: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सेक्टर पदाधिकारी हैं आधार स्तंभ – IAS सोनाली पोंक्षे वायंगणकर

चित्र
  शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के आधार हैं सेक्टर पदाधिकारी : सोनाली पोंक्षे वायंगणकर (IAS) 🗓️ By News Arpan 7 | सीवान ब्यूरो रिपोर्ट 105-सीवान विधानसभा क्षेत्र की प्रेक्षक ने दी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सीवान (न्यूज़ अर्पण 7) – विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में 105-सीवान विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सामान्य प्रेक्षक सोनाली पोंक्षे वायंगणकर (IAS) ने की। प्रेक्षक ने कहा कि “सेक्टर पदाधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ हैं। वे ही आयोग और प्रशासन की आंख और कान हैं।” उन्होंने बताया कि सेक्टर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी नियुक्ति से लेकर मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक रहती है। प्रत्येक पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के वल्नरेबल (संवेदनशील) एवं क्रिटिकल बूथों की पहचान शीघ्र करनी है। इसके लिए नक्शा, रूट चार्ट और कम्युनिकेशन प्लान तैयार करते हुए क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। वल्नरेबल क्षेत्र की पहचान और फील्ड रिपोर्टिंग पर दिया गया ज...

दरौंदा में एएसआई की हत्या से मचा हड़कंप | News Arpan 7

 

दरौंदा थाना क्षेत्र में एएसआई अनिरुद्ध कुमार की हत्या की खबर, पुलिस जांच में जुटी | News Arpan 7

दरौंदा में प्रेम प्रसंग में एएसआई की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

दरौंदा (न्यूज़ अर्पण 7): सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) का शव खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया। मृतक की पहचान दरौंदा थाने में पदस्थापित एएसआई अनिरुद्ध कुमार (48 वर्ष) के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। बाद में एसपी मनोज कुमार तिवारी और एसडीपीओ अमन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की समीक्षा की।

अरहर के खेत में मिला क्षत-विक्षत शव

गुरुवार की सुबह सिरसांव नया टोला गांव के पास सड़क किनारे अरहर के खेत में ग्रामीणों ने एक शव देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। शव के पास मृतक की बाइक (BR-32 AF-7160) भी लावारिस हालत में मिली थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, एएसआई अनिरुद्ध कुमार मधुबनी जिले के कुनवार गांव (राजपार थाना) के निवासी थे। वे पिछले कुछ वर्षों से दरौंदा थाने में तैनात थे और हाल ही में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सिसवन क्षेत्र में एसएसटी वाहन जांच दल में ड्यूटी पर लगाए गए थे।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एएसआई का उजाय गांव स्थित एक म्यूजिकल ग्रुप की महिला डांसर से करीबी संबंध था। आशंका है कि इसी रिश्ते को लेकर विवाद के चलते यह वारदात हुई हो सकती है। इस सिलसिले में पुलिस ने 12 आर्केस्ट्रा कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि, “हत्या के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। प्रेम प्रसंग की दिशा से भी पूछताछ चल रही है।” उन्होंने कहा कि मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल (CDR) को खंगाला जा रहा है ताकि हत्या के पीछे की साजिश और शामिल लोगों की पहचान हो सके।

इलाके में पसरा सन्नाटा, परिजनों में मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सीवान पहुंचे। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की जांच में जुटी है। फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

दरौंदा में पहले भी पुलिस अधिकारी बने थे निशाना

यह पहली बार नहीं है जब दरौंदा क्षेत्र में किसी पुलिस अधिकारी को अपराधियों ने निशाना बनाया हो। वर्ष 2004 में दरौंदा थानाध्यक्ष गणेश यादव की भी पचरुखी थाना क्षेत्र के अरजल बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस ताजा घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

– रिपोर्ट: न्यूज़ अर्पण 7, सीवान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

CHHATH PUJA 2025 | पूर्ण आस्था के साथ मनाया जा रहा लोक आस्था का महापर्व छठ

दरौंदा एएसआई अनिरुद्ध हत्या कांड: सीवान पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार

Siwan | जीविका कर्मियों ने जिलाधिकारी का संदेश पत्र घर-घर पहुंचाया, मतदाताओं को किया मतदान के लिए प्रेरित