Siwan | बिहार विधानसभा चुनाव 2025: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सेक्टर पदाधिकारी हैं आधार स्तंभ – IAS सोनाली पोंक्षे वायंगणकर
आंदर (सिवान), न्यूज़ अर्पण 7: आगामी 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आंदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय रकौली में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। विद्यालय की छात्राओं ने अपने हाथों पर मेहंदी रचाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं प्रिय कुमारी यादव, पिंकी कुमारी, सन्ना खातून, मोती कुमारी, नंदनी कुमारी और प्रिया कुमारी समेत अन्य ने अपने हाथों पर मेहंदी से आकर्षक स्लोगन लिखकर मतदाताओं को प्रेरित किया।
छात्राओं के हाथों पर लिखे गए स्लोगनों में – “हमारा मतदान लोकतंत्र की जान”, “मेरा वोट मेरा अधिकार”, “मत देना मेरा अधिकार – बदले में न लो कोई उपहार”, “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे संदेश शामिल रहे। इन संदेशों ने विद्यालय परिसर और आसपास के इलाकों में मतदान के प्रति उत्साह का माहौल बना दिया।
प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में हर नागरिक को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को वोट के माध्यम से अपने प्रतिनिधि चुनने का अधिकार प्राप्त है।
उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे अपने परिवार और मोहल्ले के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस कार्यक्रम में शिक्षक धर्मवीर सिंह, सुदक्षिरणा कुमारी, पुष्पा कुमारी, रंजू कुमारी, नीलम गुप्ता और विमलेश कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।
– रिपोर्ट: न्यूज़ अर्पण 7, सिवान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें