पटना : सूबे की वर्तमान हालात का जिक्र करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार शाम ट्वीट कर सरकार की विफलताओं को गिनाया. अपने ट्वीट में सरकार के सामने सवालिया निशान खड़ा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 'एक वर्ष तक कोरोना प्रबंधन करने तथा 10 हज़ार करोड़ रुपए कोरोना के नाम पर फूँकने के बाद भी बिहार में हालात सुधरने की बजाय बिगड़ गए हैं. इतनी लूट के बावजूद भी येन केन प्रकारेण सत्ता में बरकरार रहे मुख्यमंत्री और अधिक अहंकारी व असंवेदनशील हो गए है. सिस्टम में कहीं कोई सुनने वाला नहीं ??
वहीं सत्ता पक्ष द्वारा विपक्ष का मज़ाक उड़ाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ' विपक्ष का मज़ाक बनाने और विगत एक वर्ष में ग्राउंड ज़ीरो से प्राप्त सकारात्मक जनकल्याणकारी सुझावों को दरकिनार करने से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को क्या लाभ हुआ? क्या मरते राज्यवासियों, रोते-बिलखते परिजनों और दर-दर की ठोकर खा रहे ग़रीबों का दुःख-दर्द देख उनकी रूह नहीं कांपती ?
नेता प्रतिपक्ष ने अपने ट्वीट में आगे लिखा,
'विगत वर्ष भी आँकड़ों में भारी धाँधली हुई. मैं लगातार एक वर्ष से सबूत सहित सरकार को जगाता रहा हूँ. सड़क पर सरकार का विरोध करने उतरा तो महामारी एक्ट के तहत मेरे ऊपर ही अनेक केस दर्ज कर दिए गए.
असंख्यक जलती चिता देख भी इन्हें कहीं कोई चिंता नहीं!
बस इन्हें कुर्सी प्यारी है कुर्सी !
0 टिप्पणियाँ