नई दिल्ली : नवरात्रि का समय आते ही पूरा माहौल भक्तिमय दिखने लगता है. चैत्र माह में मनाई जाने वाली चैत्र नवरात्रि शारदीय नवरात्रि के भांति मां के विभिन्न स्वरूपों का पूजनार्थ अवसर देती है. मां के भक्तों में इस दौरान खास उत्साह देखा जाता है. शक्ति की भक्ति भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. माता के जयकारे और नवरात्रि स्पेशल गीतों से पूरा परिवेश गूंज उठता है.
इस बार चैत्र नवरात्रि मंगलवार 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मनाई जा रही है. कोरोना के कारण से मंदिरों के फाटक बंद है. फिर भी माता के स्नेही भक्तों में व्रत के प्रति आस्था में कोई कमी नहीं दिख रही है.
0 टिप्पणियाँ