इस सम्मान समारोह कार्यक्रम का मंच संचालन लालबाबू अहमद ने किया. इस अवसर पर गणमान्य लोगों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित कर उनका मनोबल बढ़ाया.
बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रोफेसर तारिक सूजा ने कहा कि पहचान, पैसा से नहीं शिक्षा से बनता है. आपलोग नई शुरुआत कर रहे हैं. अपनी पढ़ाई को इसी तरह से आगे बढ़ाईयेगा.
प्रोफेसर महमूद हसन अंसारी ने कहा कि पढ़ाई बहुत जरूरी है इसके बिना मानव जीवन अधूरा है.
वहीं बड़हरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मोo मोबिन ने कहा कि आमिर सुबहानी बड़हरिया के ही रहने वाले हैं उनके आईएएस की परीक्षा के टॉप करने के बाद बड़हरिया का मान-सम्मान कई गुणा बढ़ गया. आप भी आमिर सुबहानी बन सकते हैं केवल लगन होना चाहिए.
विद्यार्थियों में इस अवसर पर काफी खुशी देखी गई और बड़ों का बात ध्यान से सुनते नज़र आए.
इस अवसर पर बड़हरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मो० मोबिन अहमद, फ्रोफेसर तारिक सूजा, प्रोफेसर महमूद हसन अंसारी, बड़हरिया 17 के जिला पार्षद जुल्फिकार अहमद उर्फ मिट्ठू बाबू, राजद नेता एहतेशामुलहक सिद्दीकी, इर्तिजा मुखिया,अली अख़्तर मुखिया, औरंगजेब खान पप्पू अहमद , सैफ खान सहित दर्जनों अभिभावकों उपस्थित रहे.
0 टिप्पणियाँ